अनपरा।एम०ई०आई०एल० आवासीय परियोजना में दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। माँ दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना से लेकर पूजा-अर्चना तक पूरे आवासीय परिसर में भक्ति व उत्साह का माहौल बना रहा। दशमी के दिन परिसर के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने भगवान राम के जीवन प्रसंगों का मंचन कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुती ने न केवल सांस्कृतिक वातारण को जीवंत किया बल्कि सभी को सत्य, धर्म और आदर्श जीवन की सीख भी दी। इस अवसर पर रामलीला के उपरांत रावण दहन का आयोजन किया गया, जिसमें टाउनशीप के निवासी एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस अवसर पर स्टेशन हेड आनन्द कुमार सिंह और हेड ओ० एण्ड एम० संतोष कुमार दूबे ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया। अपने संदेश में उन्होनें विजयादशमी और दुर्गा पूजा के पर्व को अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक बताया और सभी को एकजुट होकर समाज एवं कार्यस्थल में सकारात्मक सोच और सामूहिक प्रगति की भावना बनाए रखने का आवहन किया।
पूरे कार्यक्रम में भक्ति, उत्साह और सामूहिक आनंद का विशेष वातावरण रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
