एनटीपीसी सिंगरौली परिसर में भक्तिभाव के साथ  दशहरा का आयोजन

सोनभद्र।शक्तिनगर स्थित केन्द्रीय विद्यालय के मैदान में विजयादशमी के अवसर पर धूमधाम से दशहरा उत्सव मनाया गया। हजारों ग्रामवासियों, पुलिस प्रशासन, सीआईएसएफ, प्रबंधन के उच्च अधिकारियों के देखरेख में बुराई पर अच्छाई के प्रतीक रावण के पुतले के साथ-साथ मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया।

दशहरा उत्सव की शुरुआत भगवान श्रीराम की बारात के साथ हुई, जो केन्द्रीय विद्यालय मैदान तक पहुंची। इसके बाद राम और रावण की सेना के बीच एक ऐतिहासिक युद्ध हुआ, जिसके बाद रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का विधिवत दहन किया गया।

इस अवसर पर एनपीटीसी सिंगरौली के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख श्री संदीप नायक ने कहा, “दशहरा केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह सत्य, धर्म और नैतिक मूल्यों की जीत का प्रतीक है। इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन हमें एकता और परंपराओं से जोड़ते हैं, और समाज में सद्भावना को बढ़ावा देते हैं।”

समारोह में विशेष आतिशबाजी का आयोजन भी किया गया, जिससे उपस्थित लोगों का मनोरंजन हुआ। इस दौरान उपस्थित लोग एकजुट होकर विजयादशमी के इस पावन पर्व को धूमधाम से मनाते हुए सांस्कृतिक समृद्धि और खुशहाली की कामना करते दिखे।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग एकजुट होकर परस्पर शांति, सौहार्द एवं एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के आयोजक श्री रामलीला समिति के प्रति सराहना व्यक्त की गई।

इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के  जोसफ बास्टियन, मुख्य महाप्रबंधक (ऑपरेशन एंड मेंटेनेन्स),  सी.एच. किशोर कुमार,  महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एंड एडीएम),  रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट),  पीयूष श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (रसायन बीई एवं नगर प्रशासन),  सीआईएसएफ़ कमांडेंट,  विवेक आर्य,  सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन),  नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ ओम प्रकाश, उप महाप्रबंधक (मा०सं० एवं राजभाषा) अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, वनिता समाज की सम्माननीय सदस्याएं, एनटीपीसी कर्मचारियों के परिवार जन, यूनियन एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण आदि सम्मिलित रहे। इसके साथ ही, आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए और इसका हिस्सा बने।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *