सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित
रेणुकूट । नगर पंचायत रेणुकूट सभा कक्ष में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी-शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण से हुआ। अध्यक्ष ने कहा कि गांधी जी ने सत्य-अहिंसा के बल पर विश्व को नई दिशा दी, जबकि शास्त्री जी ने “जय जवान, जय किसान” के नारे से देशवासियों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए गए विशेष सफाई अभियान का भी समापन किया गया। अभियान में बेहतर कार्य करने वाले सफाईकर्मी, ड्राइवर व अन्य कर्मचारियों को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष ने कहा कि सफाईकर्मी समाज की रीढ़ हैं और उनके कार्य का जितना सम्मान हो उतना कम है। साथ ही उन्होंने नगरवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएँ भी दीं।
कार्यक्रम में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सिंह पूर्व सभासद उमेश गुप्ता, ब्रांड एंबेसडर प्रदीप कुमार, सभासद सोनू, वृक्ष कुमार सिंह, कोमल सिंह, अंजना सिंह, सविता गिरी, नौशाद मियां, लिपिक, मुन्ना प्रसाद, कर्मचारी बालेश्वर प्रसाद, रंजन कुमार सिंह, मुमताज, गणेश, अनिल, जुगेश, सोनू, रवि, नीलम, प्रमोद, राजू, जय गोपाल आदि मौजूद रहे।वहीं , बबन गिरी, धर्मेंद्र, श्यामधर दुबे समेत कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित और स्वच्छता के संकल्प के साथ किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
