हिंडालको रेनुसागर में खिचड़ी भोग का भव्य आयोजन
अनपरा सोनभद्र । शारदीय नवरात्र की महानवमी तिथि को श्री श्री दुर्गा पूजा समिति हिण्डालको रेणुसागर पावर डिवीजन द्वारा प्रेक्षागृह परिसर स्थित आदि शक्ति, महाशक्ति रेनुसागर श्री श्री माॅ दुर्गा देवी की महानवमी पूजा, पुष्पांजली आरती व भोग, विधि विधान घण्टे घड़ियाल, शंख के साथ पूजा अर्चना की गई। तत्पष्चात महानवमी के अवसर पर खिचड़ी भोग का भव्यआयोजन किया गया ।इसमें हजारों लोगों ने खिचड़ी भोग का प्रसाद ग्रहण किया।इसके पूर्ब बतौर मुख्य अतिथि हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह सपत्नी इंदु सिंह ने माँ दुर्गा ,गणेश लक्ष्मी सरस्वती एवं भगवान कार्तिकेय की पूजा अर्चना की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने कहा की पर्व हमारे गौरवशाली संस्कृति के परिचायक है, वही हम सभी को एक सूत्र में पिरोने में सहायक भी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मनीष जैन, शैलेश विक्रम सिंह ,आशीष पांडेय,नवींद्र पाठक ,विभु पात्रा ,संजय श्रीमाली ,मनु अरोरा, कुमार हर्षवर्धन ,दीपक पांडेय,अरविंद सिंह,ललित खुराना,संदीप यावले, मनीष सिंह,मृदुल भारद्वाज, सुधाकर अन्ना मलाई, सतनाम सिंह,एवं महिला मंडल की सदस्यायें उपस्थित थी। कार्यक्रम का सफल बनाने में समित मण्डल,आशा मण्डल ,पी चट्टोपाध्याय ,गौतम घोषाल,गोपाल मुखर्जी का सराहनीय सहयोग रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
