सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी-विंध्याचल सीएसआर विभाग द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत वार्ड–38 में एक अभिनव पहल करते हुए तालाब की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्थानीय समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और पर्यावरणीय संरक्षण को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम में स्थानीय वार्ड पार्षद, एनटीपीसी अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी की। इस दौरान न केवल तालाब की भौतिक सफाई की गई, बल्कि उपस्थित लोगों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु जागरूक भी किया गया।
ग्रामीणों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए एनटीपीसी विंध्याचल की पहल को सामुदायिक स्वास्थ्य और स्वच्छ वातावरण की दिशा में प्रेरणादायी कदम बताया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (सीएसआर एवं आर एंड आर) महताब आलम अपनी सीएसआर टीम सहित मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
