नागपुर।एनटीपीसी मौदा में 14-29 सितम्बर तक चले हिंदी पखवाड़ा 2025 का समापन समारोह परिमल कुमार मिश्रा, महाप्रबन्धक (अनुरक्षण एवं प्रचालन) की उपस्थिती में 30 सितम्बर को आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मानव संसाधन विभाग के राजभाषा अनुभाग द्वारा आयोजित किया गया।
15 दिन तक चले हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत श्रुत लेखन , निबंध लेखन , कार्यालयीन शब्दावली, स्वरचित कविता पाठ, पोस्टर, नारा एवं सुलेख इत्यादि अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें कर्मचारियों, संविदा कर्मियों , गृहिणियों, स्कूली छात्रों, सी आई एस एफ़ के जवान और नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार मिले। एक विशेष आकर्षण के रूप में हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया , जिसका सभी नगर वासियों ने ठहाके लगाकर आनंद लिया। कार्यक्रम में हिंदी भाषा के महत्व पर विचार साझा किए गए इस दौरान हिंदी भाषा के प्रचार में योगदान देने वाले कर्मचारियों और अन्य समुदाय के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
एनटीपीसी मौदा के परिमल कुमार मिश्रा, महाप्रबन्धक अनुरक्षण एवं प्रचालन ने कहा, “हिंदी हमारी सांस्कृतिक पहचान का अहम हिस्सा है, और यह आयोजन भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक अवसर है।”
इस कार्यक्रम में एनटीपीसी मौदा के वरिष्ठ अधिकारी, और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। एनटीपीसी परिवार के सदस्यों, कर्मचारियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने इस समारोह को अविस्मरणीय बना दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
