रायबरेली। जनपद की जीवन रेखा के रूप में स्थापित आईटीआई लिमिटेड रायबरेली इकाई में 14 से 29 सितम्बर 2025 तक आयोजित हिंदी पखवाड़े का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को कर्मचारी विकास केंद्र के हिंदी कक्ष में अपराह्न 2:30 बजे से संपन्न हुआ।
समारोह में मुख्य अतिथि इकाई प्रमुख राजीव कुमार श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. चंपा श्रीवास्तव, डॉ. शिव प्रकाश अग्निहोत्री और डॉ. संत लाल उपस्थित रहे। इसके साथ ही अपर महाप्रबंधक (सतर्कता-उत्तरी क्षेत्र) लथा टी, अपर महाप्रबंधक (उत्पादन) आलोक कुमार गुप्ता, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ए.एन. सिंह, उप प्रबंधक (इकाई सतर्कता) विष्णुदत्त मिश्रा, कर्मचारी विकास केंद्र प्रभारी सुधा श्रीवास्तव तथा सुनीता सचान सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।
इस अवसर पर वक्ताओं ने हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे राष्ट्रभाषा के रूप में स्थापित करने पर बल दिया। डॉ. अग्निहोत्री ने कहा कि हिंदी की विकास यात्रा निरंतर गतिशील है और इसके अधिकाधिक प्रयोग से ही इसकी मूलकता बढ़ेगी। डॉ. चंपा श्रीवास्तव ने हिंदी को समावेशी और संपर्क भाषा बताते हुए कहा कि इसे राजभाषा के साथ-साथ राष्ट्रभाषा के रूप में भी प्रतिष्ठित किया जाना चाहिए। वहीं डॉ. संत लाल ने विश्व स्तर पर हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु ठोस कार्ययोजना की आवश्यकता बताई।
पूरे पखवाड़े के दौरान कर्मचारियों में हिंदी के प्रति अभिरुचि विकसित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अंत में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए हिंदी पखवाड़ा-2025 का विधिवत समापन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी एवं हिंदी पखवाड़ा संयोजक शिव कुमार सिंह ने कुशलतापूर्वक किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
