विकसित उत्तर प्रदेश 2047 महाअभियान हेतु नगर निकायों की बैठक संपन्न

सोनभद्र, ।सोमवार कोनगर पालिका परिषद सोनभद्र के सभाकक्ष में आज पूर्वाह्न 10 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर निकायों के माननीय अध्यक्ष व सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री जी ने बताया कि ‘‘विकसित उत्तर प्रदेश / 2047 : समृद्धि का शताब्दी पर्व‘‘ महाअभियान का शुभारम्भ किया गया है।

इस अभियान के अंतर्गत नागरिकों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से प्रदेश के विकास हेतु एक विज़न डॉक्यूमेंट का निर्माण किया जाएगा। संकल्प की प्राप्ति के लिए प्रदेश की आकांक्षाओं के अनुरूप एक समग्र रणनीति तैयार की जाएगी, जिसमें कृषक, युवा, महिलाएं, श्रमिक, शिक्षामित्र, उद्यमी/व्यापारी, प्रबुद्ध वर्ग और मीडिया समेत विभिन्न हितधारकों की आकांक्षाओं को शामिल किया जाएगा। इसके लिए एक पोर्टल विकसित कर आम जनमानस से सुझाव प्राप्त किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के समस्त नगर निकायों के अध्यक्षों और सदस्यों को पत्र प्रेषित कर इस संकल्प को एक विराट जन आंदोलन का रूप देने हेतु जन-जन को जोड़ने का आह्वान किया है।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद सोनभद्र के अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार, सदस्यगण राकेश कुमार, भैलालाल, विनोद कुमार सोनी, सुशील कुमार, ओमप्रकाश, अनवर अली, प्रभात कुमार सिंह तथा महिला सदस्यगण हीरावती देवी, सितारा देवी, नजबुन निशा, उषा जैन, दीपिका गुप्ता सहित पालिका के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *