एम पैक्स केकराही में आयोजित हुआ विशेष सदस्यता अभियान’

सोनभद्र। रविवार को नवसृजित विकास खंड करमा के एम पैक्स केकराही मे विशेष सदस्यता अभियान आयोजित हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक लि विंध्याचल मण्डल मिर्जापुर के अध्यक्ष, डॉ0 जगदीश पटेल  ने कहा कि सहकारी समावेशन तभी होगा सहकारिता से हर किसान जुड़ें । ग्रामीण परिवार को सहकारी समिति से जोड़ना हमारा कर्तव्य है। बिना एम पैक्स से जुड़े किसान के समग्र विकास का स्वप्न पूरा होना कठिन है।
जिला सहकारी बैंक लिव मिर्जापुर के सचिव राजकुमार यादव ने विभागीय  योजनाओं  के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि सहकारी समिति की सदस्यता लेने पर किसान को वे सभी लाभ प्राप्त होंगे जिनके वे हकदार है।
कार्यक्रम में सहायक आयुक्त सहकारिता सोनभद्र देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सहकारी समिति की सदस्यता लेने पर किसानों को यूरिया , डीएपी व अन्य खाद प्राथमिकता से मिलेगी। धान व गेहूँ क्रय मे समिति के सदस्यों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। इफको के मैनेजर डॉ अभिजीत मौर्य ने कहा कि एमपैक्स की सदस्य संख्या बढ़ाने से समितियो को मिलने वाले उर्वरक की मात्रा भी बढ़ेगी। नवसृजित विकास खंड  करमा का विकास सहकारी समितियो के सशक्त होने से तीव्र गति से होगा। कार्यक्रम मे मौके पर 25 कृषको ने एम पैक्स की सदस्यता ग्रहण की। मुख्य अतिथि द्वारा सदस्यों को प्रमाणपत्र तथा कृषक पंजिका भी वितरित की गई। सचिव  धीरज त्रिपाठी ने बताया कि अभियान में अब तक कुल 62 नये सदस्य बने है  जल्द ही समिति के कार्य क्षेत्र में अवशेष  बचे कृषक को शामिल कर लिया जाएगा, समिति के सभापति रामसेवक आगंतुक अतिथियों एवं अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापन किया और कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की। कैम्प मे बैंक डायरेक्टर संतोष सिंह वैश्यवार,बलदेव सिंह एडीसीओ घोरावल डॉ सुरेश कुमार, एवडीवओव अनिल कुमार एवं शाखा प्रबंधक शाहगंज अरुण कुमार ,समेत सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *