विलासपुर । कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी जी के मार्गदर्शन और कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन व श्रमिक यूनियनों के बीच सहमति के पश्चात वित्त वर्ष 2024-25 हेतु परफॉरमेंस लिंक्ड रिवार्ड (PLR) की घोषणा की गई है। इस निर्णय के तहत एसईसीएल सहित कोल इंडिया के प्रत्येक कर्मी को ₹1,03,000 का लाभ प्राप्त होगा। इस प्रकार, 34,500 से अधिक कर्मियों को लगभग ₹356 करोड़ की राशि का सीधा लाभ उनके खातों में पहुँचेगा। यह बोनस राशि दशहरा से पूर्व (26 सितम्बर तक ) कर्मियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाएगी, जिससे त्योहारों की खुशियाँ और अधिक बढ़ेंगी। यह अब तक की सबसे बड़ी PLR राशि है।गत वर्ष की तुलना में प्रत्येक कर्मी को ₹9,250 अधिक मिलेगा। एसईसीएल के कर्मियों को लगभग ₹356 करोड़ का सामूहिक लाभ मिलेगा। एसईसीएल प्रबंधन की ओर से सीएमडी हरीश दुहन ने कहा कि यह निर्णय कर्मियों की कठिन मेहनत और समर्पण का परिणाम है। एसईसीएल अपने कर्मियों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है और आशा करता है कि यह प्रोत्साहन सभी को और अधिक प्रेरित करेगा ताकि कंपनी ऊर्जा सुरक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को और मजबूती से निभा सके।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
