नगर पंचायत रेणुकूट में सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

रेणुकूट। नगर पंचायत रेणुकूट में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सफाई कर्मचारियों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सभी सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा चिकित्सकों द्वारा आवश्यकतानुसार दवाइयाँ भी वितरित की गईं।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह स्वयं उपस्थित रहीं और कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने शिविर में मौजूद कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी नगर के स्वास्थ्य और स्वच्छता के असली प्रहरी हैं। इनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहना समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है। अध्यक्ष ने सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्य परीक्षण के अनुसार दवाएँ दिलाने के साथ-साथ सुरक्षा उपकरण भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत सदैव अपने कर्मचारियों के हित में कार्य करती रहेगी। शिविर के सफल आयोजन में नगर पंचायत के लिपिक मुन्ना प्रसाद, बालेश्वर, विवेक, अनिल, संध्या और नीतू, रानी की विशेष भूमिका रही। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। इस स्वास्थ्य शिविर से सफाई कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ी और उन्होंने नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की सराहना की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *