धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार अग्रवाल ने आज दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (डीवीसी) मुख्यालय, कोलकाता में डीवीसी के अध्यक्ष एवं सदस्य (तकनीकी) से मुलाकात की। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के बीच इस मुलाकात के दौरान अन्य दैनिक मुद्दों के अलावा चर्चा का मुख्य विषय डीवीसी संयंत्रों में तेज़ी से घटते कोयले के भंडार और विशेष रूप से चल रहे दुर्गा पूजा उत्सवों के मद्देनज़र बीसीसीएल से डीवीसी को गुणवत्तापूर्ण कोयले की आपूर्ति बढ़ाना रहा।
इस अवसर पर सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने अपने विक्रय एवं विपणन टीम के साथ डीवीसी अध्यक्ष को उनके कुशल नेतृत्व में डीवीसी की निरंतर प्रगति और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने दोनों संगठनों के बीच सहयोगात्मक संबंधों को और मजबूत बनाने पर बल दिया। श्री अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि डीवीसी की कोयला आवश्यकता को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा ताकि बिजली उत्पादन बाधित न हो और उपभोक्ताओं को त्योहारों के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। बैठक में यह भी सहमति बनी कि दोनों संस्थान आपसी समन्वय और नियमित संवाद को और अधिक सुदृढ़ करेंगे, ताकि कोयला आपूर्ति श्रृंखला, परिवहन और लॉजिस्टिक्स से संबंधित चुनौतियों का समाधान समय पर किया जा सके। बीसीसीएल ने स्पष्ट किया कि गुणवत्तापूर्ण कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करना न केवल डीवीसी की उत्पादन क्षमता बल्कि क्षेत्रीय ऊर्जा सुरक्षा और सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों की निरंतरता के लिए भी आवश्यक है।
बैठक सकारात्मक एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और दोनों संगठनों ने यह विश्वास व्यक्त किया कि आपसी सहयोग से ऊर्जा क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का समाधान किया जा सकेगा तथा कोयला आपूर्ति और विद्युत उत्पादन की स्थिरता बनाए रखने में मदद मिलेगी

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
