धनबाद।‘ स्वच्छता ही सेवा-2025’ अभियान के तहत भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा आज दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। दोनों गतिविधियों में अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों, शहर के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-छात्रों सहित समाज के विभिन्न वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पूर्वाह्न आयोजित प्रथम सत्र में राष्ट्रव्यापी ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ कार्यक्रम के अंतर्गत धनबाद स्थित स्टील गेट क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में बीसीसीएल के 100 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी श्रमदान हेतु सम्मिलित हुए। सभी ने मिलकर स्टील गेट सब्जी मंडी क्षेत्र और सार्वजनिक दुर्गा पूजा परिसर में बड़े पैमाने पर साफ-सफाई की तथा संचित कचरे का निष्पादन कर परिसर को स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाया। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल कार्यस्थल तक सीमित न रहकर सार्वजनिक जीवन का भी महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए।
अपराह्न के द्वितीय सत्र में अन्नपूर्णा सभागार, कोयला नगर में ‘स्वच्छता की पाठशाला’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। सत्र के दौरान बीसीसीएल अधिकारियों एवं शिक्षकों ने बच्चों को दैनिक जीवन में स्वच्छता संबंधी आदतें अपनाने, व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वच्छता पर ध्यान देने तथा स्वच्छता का संदेश अपने परिवार और समाज तक फैलाने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने भी शपथ ली कि वे अपने विद्यालय, घर और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
आज आयोजित इन दोनों कार्यक्रमों में बीसीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों की सक्रिय उपस्थिति रही। इनमें सीएमएस, बीसीसीएल डॉ. पूनम दुबे, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) कुमार मनोज, महाप्रबंधक (असैनिक) अशोक कुमार, महाप्रबंधक (सुरक्षा) हफ़ीजुल कुरैशी, उप-महाप्रबंधक (प्रशासन) सुरेन्द्र भूषण, विभागाध्यक्ष (वीआईपी सेल) डी.के. भगत, साथ ही मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं अन्य वरीय पदाधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त, विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों भवानी बंदोपाध्याय, कृष्णा कुमार सिंह, उमेश सिंह, मुरारी तांती एवं अनिल कुमार ने भी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की और श्रमदान कर स्वच्छता का सशक्त संदेश दिया।
उल्लेखनीय है कि 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत बीसीसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों एवं इकाइयों में प्रतिदिन विविध स्वच्छता और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य न केवल कार्यस्थल को स्वच्छ रखना है, बल्कि स्थानीय समुदाय और भावी पीढ़ियों को भी स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
