सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल स्थित वीवा क्लब परिसर में नवरात्रि उत्सव का शुभारंभ बड़े उत्साह, भक्ति और सांस्कृतिक उल्लास के साथ हुआ। नौ दिनों तक चलने वाला यह उत्सव माँ दुर्गा की आराधना एवं शक्ति स्वरूपा देवी के प्रति गहन श्रद्धा का प्रतीक है।
पहले दिन का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना एवं स्थापना आरती से हुआ। इस अवसर पर पूरा पंडाल देवी माँ की भव्य झांकी, पुष्प सज्जा और रंगीन प्रकाश व्यवस्था से सुसज्जित था। टीएडी टीम द्वारा किए गए इस सजावट कार्य की सभी उपस्थित अतिथियों ने मुक्त कंठ से सराहना की। इस आयोजन में महाप्रबंधक (सुरक्षा) आशीष कुमार अग्रवाल, श्रीमती शालू अग्रवाल के साथ-साथ एनटीपीसी विंध्याचल परिवार के वरिष्ठ अधिकारीगण, उनके परिवारजन एवं नगरवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने माँ दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त कर उत्सव के सफल आयोजन की मंगलकामना की।
उत्सव का प्रमुख आकर्षण रहा डांडिया और गरबा नृत्य, जिसकी तैयारी में 50 से अधिक प्रतिभागी- महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। ये सभी भोपाल से आए रिदम डांस विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में रोज अभ्यास कर रहे हैं। पारंपरिक पोशाक, लयबद्ध संगीत और रंगीन डांडिया की छटा ने वेवाक्लब परिसर को उत्सवमय बना दिया। नवरात्रि के नौ दिनों तक प्रतिदिन भक्ति संध्या, भजन-कीर्तन, नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित होंगी। बच्चों के लिए विशेष प्रतियोगिताएँ तथा महिलाओं द्वारा भक्ति गीतों की सामूहिक प्रस्तुतियाँ इस उत्सव को और अधिक जीवंत बनाएँगी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नवरात्रि केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि यह सकारात्मक ऊर्जा, आत्मबल और सामूहिक एकता का प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज को जोड़ते हैं और आने वाली पीढ़ियों को हमारी परंपरा से परिचित कराते हैं। नवरात्रि के अंतिम दिन भव्य महाआरती, कन्या पूजन और भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही माँ दुर्गा से प्रार्थना की जाएगी कि वह सभी को शक्ति, समृद्धि और स्वास्थ्य प्रदान करें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
