युवा जनकल्याण सेवा संस्था ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन

बीजपुर / सोनभद्र। युवा जनकल्याण सेवा संस्था की टीम ने गुरुवार को सांसद सोनभद्र छोटेलाल खरवार से भेंट कर उन्हें डोड़हर, बीजपुर, सिरसोती एवं अन्य ग्राम क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया।
    संस्था के संस्थापक राजेश कुमार वैश्य ने बताया कि डोड़हर गांव के मुख्य द्वार को खोलना, टूटी हुई सड़कों की मरम्मत, अनियमित बिजली आपूर्ति में सुधार, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, खेल मैदान का निर्माण, बंद पड़े सरकारी अस्पताल का संचालन, उच्च शिक्षा सुविधाओं का विस्तार पर सांसद को ज्ञापन सौंप कर इनका हल जल्द निकलवाने की मांग की हैं और कहा कि हमें खुशी है कि सांसद ने हमारी बात ध्यान से सुनी और इन मुद्दों को हल करने के लिए अपना पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।  इस मौके पर संस्था के संस्थापक राजेश कुमार वैश्य ,अध्यक्ष राम प्रताप, महामंत्री श्रीकांत जायसवाल, संरक्षक राम रतन, सचिव विष्णु दयाल वैश्य, उपसचिव रूपेश कुमार गुप्ता, उप महामंत्री सुरेश कुमार वैश्य, वीरेंद्र कुमार पनिका राजकुमार वैश्य, वह अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *