सोनभद्र। राबर्ट्सगंज क्षेत्र के उरमौरा में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने बाइक सवार होमगार्ड शिवमोहन चौबे को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हो गए। पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। , स्थानीय लोगों ने किलर रोड कहे जाने वाले इस मार्ग पर लगातार हो रहे हादसों पर सवाल खड़े किए हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन अगर समय रहते कड़े कदम उठाए होते तो ऐसी घटनाएं टल सकती थीं। इधर, दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। ट्रक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। एएसपी समेत कई आला अफसर मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
