तेज रफ्तार डम्फर की टक्कर से बाइक सवार होमगार्ड की मौत

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज क्षेत्र के उरमौरा में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने बाइक सवार होमगार्ड शिवमोहन चौबे  को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हो गए। पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। , स्थानीय लोगों ने किलर रोड कहे जाने वाले इस मार्ग पर लगातार हो रहे हादसों पर सवाल खड़े किए हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन अगर समय रहते कड़े कदम उठाए होते तो ऐसी घटनाएं टल सकती थीं। इधर, दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। ट्रक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। एएसपी समेत कई आला अफसर मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *