औरंगाबाद। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत बीआरबीसीएल के सोन ऊर्जा टाउनशिप में 21 सितंबर 2025 को स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। अशोका शॉपिंग सेंटर परिसर में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री दीपक रंजन देहुरी, सभी विभागों के प्रमुख, कर्मचारीगण और टाउनशिप की महिलाएं शामिल हुए। सभी ने मिलकर परिसर की सफाई की और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश फैलाया। इस अवसर पर सभी ने सामूहिक रूप से शॉपिंग सेंटर के विभिन्न हिस्सों की सफाई की और परिसर को स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाए रखने का संकल्प लिया। यह अभियान सामूहिक प्रयास और जनभागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बना, जिसने स्वच्छता के महत्व को और अधिक सशक्त रूप से उजागर किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
