विशाखापत्तनम । सिम्हाद्री एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (ईआर-II एवं एसआर) अरिंदम सिन्हा ने 19 एवं 20 सितंबर 2025 को सिम्हाद्री परियोजना का दौरा किया। इस अवसर पर सिम्हाद्री के प्रधान महाप्रबंधक समीर शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
दौरे की शुरुआत परियोजना की व्यापक समीक्षा से हुई, जिसमें सिन्हा ने नियंत्रण कक्ष एवं संयंत्र परिसर का निरीक्षण किया और परिचालन के साथ-साथ चल रहे सुधार कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से संवाद स्थापित करते हुए टीम भावना, परिचालन उत्कृष्टता और सतत सुधार पर विशेष बल दिया। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने यूनियन एवं एसोसिएशन, एससी/एसटी एसोसिएशन, युवा अधिकारियों तथा महिला अधिकारियों के सदस्यों से भी भेंट कर विचार-विमर्श किया। उनका दौरा सार्थक चर्चाओं और सकारात्मक संदेशों के साथ संपन्न हुआ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
