बोकारो । स्टील प्लांट के सतर्कता विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 के अंतर्गत निवारक सतर्कता पर चल रहे तीन माह के अभियान के क्रम में बीएसएल के शीर्ष प्रबंधन के साथ सेवा अनुबंध और सामग्री प्रबंधन (सर्विस कॉन्ट्रैक्ट एंड मैटेरियल मैनेजमेंट) विषय पर एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र के मुख्य सभागार में आयोजित किया गया. संवाद कार्यक्रम में श्री आलोक वर्मा, निदेशक प्रभारी, राउरकेला स्टील प्लांट एवं अतिरिक्त प्रभार, बोकारो स्टील प्लांट के साथ अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री चित्त रंजन मिश्रा, अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री प्रियरंजन उपस्थित थे.
संवाद कार्यक्रम की शुरुआत श्री शिवेंद्र सिंह, सहायक महाप्रबंधक (भारी अनुरक्षण-मैकेनिकल) द्वारा सेवा अनुबंध और सामग्री खरीद प्रबंधन विषय पर एक प्रस्तुतीकरण से किया गया जिसमें बोकारो इस्पात संयंत्र में अनुबंधों के युक्तिकरण और संविदा कर्मियों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई. इस प्रस्तुतीकरण में इस्पात मंत्रालय एवं सेल निगमित कार्यालय के दिशानिर्देश के अनुसार इस्पात उद्योग के समक्ष चुनौतियों और श्रम उत्पादकता की गणना के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया.
मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ ज्ञानेश झा द्वारा एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मैनेजमेंट ऑफ सर्विस कॉन्ट्रैक्ट, मूल्यांकन, भुगतान और संसाधन प्रबंधन तथा सेवा निष्पादन से जुड़े विभिन्न मुद्दों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी. निदेशक प्रभारी, राउरकेला स्टील प्लांट एवं अतिरिक्त प्रभार, बोकारो स्टील प्लांट आलोक वर्मा ने संवाद कार्यक्रम के प्रस्तुतीकरण की सराहना की तथा लक्ष्यों को प्राप्त करने में आनेवाले चुनौतियों तथा उसके समाधान के बारे में अपने विचार साझा किए. उन्होंने श्रम उत्पादकता में वृद्धि और लागत प्रभावी इस्पात उत्पादन सहित कंपनी के लक्ष्यों को प्राप्त करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया.

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
