आम नागरिकों की शिकायतों का समयबद्ध और निष्पक्ष समाधान पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता – अभिषेक वर्मा

 नवागत पुलिस अधीक्षक ने की पत्रकारों से वार्ता

सोनभद्र। चुर्क पुलिस लाइन सभागार कक्ष में शनिवार को नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पत्रकारों से वार्ता किया। इस दौरान उन्होंने साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं के दृष्टिगत जनपद में साइबर सेल को सुदृढ़ करने एवं साइबर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। आगामी त्योहारों, कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता पर विस्तार से चर्चा किया।
  गौरतलब हो कि नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। जनपद में तैनाती से पूर्व अभिषेक वर्मा रेलवे आगरा में बतौर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। हापुड़, औरैया और गाजियाबाद (सीटी) में भी एसपी के रूप में कार्य कर चुके हैं। आईपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा के पिता रामलाल वर्मा भी पूर्व में जनपद में पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि आगामी त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जनपद में पुलिस बल की प्रभावी तैनाती, संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी तथा इंटेलिजेंस नेटवर्क को सक्रिय किया जाएगा। आम नागरिकों की शिकायतों का समयबद्ध और निष्पक्ष समाधान पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए थाना से लेकर जिला स्तर तक के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। महिला सुरक्षा के संबंध में उन्होंने कहा कि पिंक पेट्रोलिंग, महिला हेल्प डेस्क, एंटी रोमियो स्क्वाड को और अधिक सक्रिय किया जाएगा। जिससे महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जा सके। साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं के दृष्टिगत जनपद में साइबर सेल को सुदृढ़ करने के साथ ही जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। पशु तस्करी, अवैध मादक पदार्थाे की विक्री समेत अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अंतरजनपदीय सीमाओं पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अंत में एसपी ने पत्रकारों से समाज में शांति, सौहार्द एवं जागरूकता फैलाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील किया। कहा कि मीडिया और पुलिस मिलकर एक मजबूत सामाजिक तंत्र तैयार कर सकते हैं। जिससे जनहित में बेहतर परिणाम मिल सकें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *