राजभाषा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत बीसीसीएल में कॉरपोरेट स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

हिंदी स्वरचित कविता पाठ एवं कबीर के दोहों का सस्वर पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

धनबाद।हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में बीसीसीएल मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रों में 14 से 28 सितम्बर तक राजभाषा पखवाड़ा-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 19 सितम्बर को कोयला भवन मुख्यालय में दो सत्रों में कॉरपोरेट स्तरीय हिंदी स्वरचित कविता पाठ एवं कबीर के दोहों का सस्वर पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में निदेशक (मानव संसाधन)मुरली कृष्ण रमैया के अतिरिक्त महाप्रबन्धक (मानव संसाधन एवं राजभाषा)कुमार मनोज, महाप्रबंधक (श्रमशक्ति नियोजन)अपूर्व कुमार मित्रा,महाप्रबंधक (मानव संसाधन)अर्पण घोष, उप-महाप्रबंधक (विधि)कुमार शरद सिन्हा, वरीय अनुवादक (राजभाषा, सेवानिवृत्त)  श्याम नारायण सिंह एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज, सिंदरी के हिंदी विभाग के प्राध्यापक  उमानाथ लाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। दोनों ही कार्यक्रमों का संयोजन प्रबंधक (राजभाषा) श्री उदयवीर सिंह ने किया।

अपराह्न दूसरे सत्र में कबीर के दोहों का सस्वर पाठ प्रतियोगिता की अध्यक्षता करते हुए अपने अध्यक्षीय संबोधन में निदेशक (मानव संसाधन)मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि हिंदी हमारी सांस्कृतिक धरोहर का अमूल्य हिस्सा है। कविता और दोहों की परंपरा ने हमें न केवल साहित्यिक आनंद दिया है बल्कि जीवन के गहन सत्य और नैतिक मूल्यों को भी सरल शब्दों में व्यक्त किया है। ऐसे आयोजनों से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि हम हिंदी भाषा को केवल कार्य की भाषा न मानकर जीवन जीने की कला और आत्मिक अभिव्यक्ति का माध्यम भी समझें। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल सदैव राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध रहा है और इस प्रकार की गतिविधियाँ कर्मचारियों और उनके परिवारों में हिंदी के प्रति आत्मीयता और गर्व को और प्रबल करती हैं।

इस सत्र की शुरुआत महान रहस्यवादी कवि संत कबीरदास जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और उनकी जीवनी के वाचन से हुई। तत्पश्चात कबीर के दोहों का सस्वर पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने स्वर और प्रस्तुति से कबीर की वाणी को सजीव रूप दिया।

इसके पूर्व, पूर्वाह्न प्रथम सत्र का शुभारंभ छायावाद युग के प्रमुख कवि सुमित्रानंदन पंत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और उनकी जीवनी के वाचन से किया गया। इसके उपरांत कॉरपोरेट स्तरीय हिंदी स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में बीसीसीएल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी मौलिक रचनाओं के माध्यम से हिंदी साहित्य के प्रति अपनी सृजनात्मकता और संवेदनशीलता का परिचय दिया।

आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों के क्रम में आज वाशरी डिविजन स्थित कार्यालय में भी हिंदी टिप्पण लेखन, हिंदी अनुवाद एवं हिंदी ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें 40 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी भाषा दक्षता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *