हजारीबाग। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना ने शुक्रवार को पगार उत्क्रमित उच्च विद्यालय में “स्वच्छता पखवाड़ा” और “हिंदी पखवाड़ा” का सफल आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 8वीं, 9वीं एवं 10वीं के छात्रों के लिए हिंदी भाषा और स्वच्छता विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 300 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान पगार स्कूल के सभी छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। यह शपथ विद्यालय के शिक्षकों एवं परियोजना प्रतिनिधियों की उपस्थिति में दिलाई गई। छात्रों ने स्वच्छता के महत्व को समझते हुए स्वच्छ और स्वस्थ भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिससे छात्रों और कर्मचारियों में हिंदी के प्रति जागरूकता और सम्मान बढ़े। स्वच्छता पखवाड़ा का उद्देश्य देशभर में स्वच्छता के प्रति जनमानस को प्रेरित करना है। यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मनाया जा रहा है, जो हर नागरिक को स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार बनाता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
