सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल ने अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों की सूची में एक और नया अध्याय जोड़ते हुए एशिया पैसिफिक एचआरएम कांग्रेस अवॉर्ड (24 वां संस्करण) प्राप्त किया है। यह सम्मान लीडिंग एचआर प्रैक्टिसेज फॉर क्वालिटी वर्क लाइफ श्रेणी में प्रदान किया गया। यह अवॉर्ड 18 सितम्बर 2025 को होटल ताज, बेंगलुरु में आयोजित 24वें एशिया पैसिफिक एचआरएम कांग्रेस में प्रदान किया गया, जिसे परियोजना की ओर से श्रीमती कामना शर्मा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने ग्रहण किया। यह उपलब्धि एनटीपीसी के मार्गदर्शक सिद्धांत “पीपल बिफोर पीएलएफ” पर आधारित लोग-प्रथम दर्शन को और अधिक सशक्त बनाती है।
एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना की समग्र मानव संसाधन नीतियाँ, जिनमें लैंगिक-संवेदनशील पहल, निरंतर कर्मचारी सहभागिता कार्यक्रम, प्रदर्शन पहचान की सुदृढ़ प्रणाली, नियमित एवं संविदा कर्मियों के लिए समावेशी अवसर और लाभ तथा टाउनशिप जीवन को समृद्ध बनाने वाली सुविधाएँ शामिल हैं, यह एक ऐसा कार्य वातावरण निर्मित करती हैं जो शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक एवं सामाजिक कल्याण पर केंद्रित है। इन्हीं कारणों से विंध्याचल परियोजना लगातार स्वयं को एनटीपीसी के सबसे पसंदीदा कार्यस्थलों में स्थापित करती आ रही है। यह सम्मान एक बार फिर इस तथ्य को प्रमाणित करता है कि एनटीपीसी विंध्याचल प्रेरित, भविष्य-तैयार और सशक्त कार्यबल के निर्माण के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
