बीजीएच के अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नवीनीकृत न्यूरोसर्जरी आईसीयू का लोकार्पण

बोकारो। बीएसएल के बोकारो जनरल हॉस्पिटल में नवीनीकृत एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित न्यूरोसर्जरी आईसीयू का उद्घाटन आलोक वर्मा, निदेशक प्रभारी राउरकेला स्टील प्लांट, अतिरिक्त प्रभार बोकारो स्टील प्लांट द्वारा 18 सितम्बर 2025 को किया गया। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा)  सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन)  चित्त रंजन मिश्रा, अधिशासी निदेशक (संकार्य)  प्रियरंजन, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. विभूति भूषण करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) राजन कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

नवीनीकरण कार्य मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. विभूति भूषण करुणामय के मार्गदर्शन तथा न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष एवं मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आनंद कुमार की देखरेख में, मानक आईसीयू प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किया गया है। नवीनीकृत आईसीयू में आधुनिक बेड, बेड हेड पैनल, सेंट्रल ऑक्सीजन एवं सक्शन लाइन, मल्टीपैरामीटर मॉनिटर और जीवनरक्षक उपकरण स्थापित किए गए हैं। साथ ही, संक्रमण नियंत्रण प्रणाली और बेहतर प्रकाश व्यवस्था को भी अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया गया है। डॉ. मोहित एवं डॉ. प्रेमनीत ने विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार के संयोजन में नवीनीकरण प्रक्रिया और विभाग की कार्यप्रणाली पर एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि आलोक वर्मा ने अपने सम्बोधन में बोकारो जनरल हॉस्पिटल की टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल पूरे क्षेत्र के मरीजों को उच्चस्तरीय और त्वरित चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।

इसके उपरांत, निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने एक समीक्षा बैठक की और बोकारो जनरल हॉस्पिटल की सुविधाओं को और अधिक उन्नत एवं मरीजों की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने पर जोर दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं चिकित्सकों को निर्देश दिया कि अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं को निरंतर आधुनिक तकनीक और बेहतर संसाधनों के साथ सुदृढ़ करते हुए मरीजों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *