बीसीसीएल में राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत निदेशक मानव संसाधन ने हिंदी संवर्ग के कार्मिकों से किया संवाद

हिंदी को गर्व और आत्मसम्मान की भाषा मानकर इसके प्रयोग को और प्रोत्साहित करें – मुरली कृष्ण रमैया

धनबाद। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में बीसीसीएल मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रों में 14 से 28 सितम्बर तक राजभाषा पखवाड़ा-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 17 सितम्बर को कोयला भवन, मुख्यालय के सभागार में दो विशेष कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

पूर्वाह्न में नोडल हिंदी अधिकारियों और हिंदी संवर्ग कार्मिकों के लिए निदेशक मानव संसाधन के साथ संवाद सत्र आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ हिंदी के महाकवि जयशंकर प्रसाद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर तथा उनकी जीवनी के वाचन के साथ हुआ। इस सत्र की अध्यक्षता निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने की।

इस अवसर पर श्री रमैया ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी में काम करने में हमें गौरवबोध होना चाहिए। प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी का यह दायित्व है कि वे हिंदी को गर्व और आत्मसम्मान की भाषा मानकर इसके प्रयोग को और प्रोत्साहित करें। हिंदी हमारी कार्यकुशलता और अभिव्यक्ति का सबसे सहज माध्यम है। जब हम अपने दैनिक कार्यों में हिंदी का प्रयोग करते हैं, तो न केवल सरलता और स्पष्टता आती है बल्कि आत्मीयता और अपनत्व भी जुड़ जाता है। राजभाषा पखवाड़ा इसी संकल्प को और गहरा करने का अवसर है। बीसीसीएल सदैव राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार और उन्नयन के लिए प्रतिबद्ध रहा है और भविष्य में भी यह प्रयास जारी रहेगा।

संवाद सत्र के उपरांत हिंदी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें नोडल अधिकारियों और हिंदी संवर्ग कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। अपराह्न सत्र राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और उनकी जीवनी के वाचन से हुआ। इसके पश्चात हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (बहुविकल्पीय) का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी की और अपने ज्ञान एवं प्रतिस्पर्धी उत्साह का प्रदर्शन किया।

उल्लेखनीय है कि पखवाड़े के दौरान जारी कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज (18 सितंबर 2025 को) कंपनी के में कार्यरत अधिकारियों व कर्माचारियों की गृहिणियों के लिए “आपरेशन -सिंदूर” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस दौरान कंपनी के सभी क्षेत्रों में भी अनेक प्रतियोगिताएँ और कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित किये जा रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *