धनबाद। स्वच्छता ही सेवा 2025’ एवं ‘विशेष अभियान 5.0’ (Special Campaign 5.0) के अंतर्गत आज कोयला भवन मुख्यालय में ‘स्वच्छता शपथ’ और ‘स्वच्छता रंगोली’ का आयोजन हुआ। दोनों कार्यक्रम भिन्न सत्रों में आयोजित किये गए, जिसकी अध्यक्षता निदेशक (मानव संसाधन) श्री मुरली कृष्ण रमैया ने की।
पूर्वाह्न प्रथम सत्र में ‘स्वच्छता शपथ’ का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं यूनियन प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण कर यह संकल्प लिया कि वे अपने कार्यस्थल एवं जीवन के हर क्षेत्र में स्वच्छता को प्राथमिकता देंगे। ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ के विचार के साथ सभी ने स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण में सक्रिय योगदान देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
अपराह्न के सत्र में ‘स्वच्छता रंगोली’ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रंगोली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश रचनात्मक और प्रेरणादायक रूप से प्रस्तुत किया गया। इस गतिविधि ने सभी कर्मचारियों में स्वच्छता अभियान को लेकर और अधिक उत्साह एवं जागरूकता पैदा की।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री रमैया ने कहा कि भारत सरकार एवं कोयला मंत्रालय द्वारा संचालित ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ तथा ‘विशेष अभियान 5.0’ जैसे कार्यक्रम केवल एक औपचारिकता नहीं हैं, बल्कि ये हमारी जिम्मेदारी का स्मरण कराते हैं। इन अभियानों का उद्देश्य हमें यह समझाना है कि स्वच्छता केवल हमारे घर या कार्यालय तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज और आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य और भविष्य से जुड़ा हुआ है। जब हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखते हैं, तो हम बीमारियों को दूर करते हैं, स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं और अपने बच्चों को एक बेहतर जीवन-परिवेश सौंपते हैं। इसी प्रकार सहयोग और सहभागिता की संस्कृति हमें एक-दूसरे के और करीब लाती है और संगठनात्मक पारदर्शिता तथा सामूहिक प्रगति को भी सुनिश्चित करती है। यह हम सभी का दायित्व है कि इन मूल्यों को केवल नारों तक सीमित न रखकर अपने जीवन और कार्यशैली में उतारें।
उल्लेखनीय है कि यह अभियान 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसके दौरान कोयला भवन मुख्यालय सहित BCCL के सभी क्षेत्रों एवं इकाइयों में विभिन्न स्वच्छता गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य न केवल कार्यस्थल को स्वच्छ रखना है, बल्कि समाज में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
