निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अन्दर शत-प्रतिशत कराया जाये पूर्ण – मण्डलायुक्त

सी0एम0 डैशबोर्ड के फ्लैगशिप कार्यक्रमों एवं जन शिकायतों के निस्तारण की मण्डलायुक्त ने की समीक्षा बैठक
सोनभद्र। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर/नोडल अधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सी0एम0 डैशबोर्ड के फ्लैगशिप कार्यक्रमों एवं जन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा बैठक किये, समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जिन विभागों को शासन द्वारा जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है, को शत-प्रतिशत निर्धारित समय अवधि में कार्य पूर्ण करना
सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। निर्माण कार्य को निर्धारित समय में व निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा के अन्दर शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दियें। बैठक में अनुपस्थित रहने पर मण्डलायुक्त ने प्रभागीय वनाधिकारी सोनभद्र को स्पष्टीकरण जारी कर एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दियें। इसी
प्रकार से विभागीय योजनाओं की सही जानकारी न देने पर ए0सी0एम0ओ0 व बी0सी0 सखी की खराब प्रगति पर डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 को मण्डलायुक्त ने चेतावनी जारी करने के निर्देश सम्बन्धित को दियें। उन्होंने कहा कि हर घर नल योजना के तहत प्रत्येक घरों में पेयजल आपूर्ति के लिए बिछायी जा रही पाइप लाईन के कार्य में तेजी लाया जाये, इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जायें। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिन ग्रामों में पाइप लाईन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है, वहां पर पेयजल आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाये। समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुए करते हुए कहा कि विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे कार्याें के प्रगति में तेजी लायी जाये, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित किया जायेगा।
इसी प्रकार से मण्डलायुक्त ने आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो की समीक्षा बैठक किये, उन्होंने कहा कि जिन विभाग द्वारा आई0जी0आर0एस0 पोर्टल को प्रतिदिन नहीं देखा जाता है,  उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। शिकायतों के निस्तारण हेतु शिकायतकर्ता का स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रकरण का निस्तारण सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये, अन्यथा की स्थिति में प्रकरण के निस्तारण में असंतुष्ट फीडबैग पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिन विभागों द्वारा भवन व सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये, निर्माण कार्य को सम्बन्धित अधिकारी स्वयं स्थलीय सत्यापन करते हुए गुणवत्ता की जाॅच अवश्य कर लें, इसमें लापरवाही न बरती जाये। स्वस्थ्य नारी, स्वस्थ्य परिवार के मानस पोर्टल का क्यू0आर0 कोड सभी कार्यालयध्यक्ष अपने कार्यालय के बाहर चस्पा करकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत जनपद के लोगों में जागरूकता फैलाया जाये, जिससे इस योजना के तहत जनपद के नागरिकगण आने वाले समय में विद्युत बिल के धनराशि को कम कर सकेंगे।
  बैठक में जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, संयुक्त विकास आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल  रमेश चन्द्रा, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)  वागीश कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे)  राहित यादव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)  रमेश चन्द्र, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, तहसीलदार सदर अमित सिंह,
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संत पाल वर्मा,  निशान्त मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी  राजेश कुमार भारती,  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  मुकुल देव पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी  नमिता शरण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *