बीसीसीएल के केंद्रीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत बच्चों एवं महिलाओं के लिए विशेष शिविर 

धनबाद। भारत सरकार और कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार देश भर के सरकारी संस्थानों एवं उपक्रमों में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ और ‘विशेष अभियान 5.0’ के तहत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज केंद्रीय अस्पताल, बीसीसीएल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सीआईएसएफ बीसीसीएल और सेंट्रल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस रक्तदान शिविर में सीआईएसएफ के जवानों और सीएचडी के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने की। अवसर पर मुख्य चिकित्सा सेवाएँ, डॉ. पूनम दुबे, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सीएचडी) डॉ. वंदना ठाकुर, महाप्रबंधक (एचआरडी) अनूप कुमार रॉय, महाप्रबंधक (श्रम शक्ति नियोजन)  अपूर्व कुमार मित्रा, उप-महाप्रबंधक (प्रशासन)  सुरेन्द्र भूषण, सीआईएसएफ, इंस्पेक्टर, श्रीमती अनीता डांग सहित बीसीसीएल सीसीसी और वेलफेयर बोर्ड के सम्मानित सदस्यगण, हॉस्पिटल के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष तथा मुख्यालय एवं सीएचडी के अन्य वरीय पदाधिकारी, अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में निदेशक (मानव संसाधन)  मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जो मानवता की सेवा का सबसे उत्तम उदाहरण है। इस विशेष अवसर पर उन सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने समाज के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए इस शिविर में भाग लिया। उन्होंने कहा कि जब हम मिलकर ऐसे सामाजिक और मानवीय अभियानों में योगदान देते हैं, तो यह न केवल संस्थान की छवि को बेहतर करता है बल्कि पूरे समाज को प्रेरित करता है। उन्होंने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि हमारी माताएँ, बहनें और बेटियाँ स्वस्थ होंगी, तभी परिवार और समाज सशक्त होगा। बीसीसीएल सदैव ऐसे सामाजिक अभियानों में सक्रिय भागीदारी निभाता रहा है और भविष्य में भी इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा सेवाएँ, बीसीसीएल डॉ. पूनम दुबे ने कहा कि ‘रक्तदान न केवल एक  रक्तदाता को आत्मिक संतुष्टि देता है, परतु यह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी हरेक व्यक्ति के लिए बेहद लाभप्रद है। रक्तदान करने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, तथा हृदय संबंधी बीमारियों का जोखिम कम होता है। इसके साथ ही शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होती है, तथा शरीर में नई स्वस्थ कोशिकाओं का निर्माण तेजी से होता है।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत, सामूहिक दीप-प्रज्ज्वलन और रक्तदान शपथ ग्रहण के साथ हुई। स्वागत संबोधन करते हुए सीएमओ डॉ. वंदना ठाकुर ने कहा कि विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत प्रस्तावित गतिविधियों के साथ आगामी 02 अक्टूबर तक ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत सीएचडी में बच्चों के टीकाकरण  शिविर के साथ महिलाओं के लिए विशेष जाँच शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसके अंतर्गत उनके समग्र जाँच की सुविधा होगी।

रक्तदान शिविर की शुरुआत  विनीत सिन्हा (प्रबंधक-सीएचडी) और  सुधीर कुमार (इलेक्ट्रिक हेल्पर) ने रक्तदान के साथ की, जिसके उपरांत अन्य कार्मिकों एवं सीआईएसएफ जवानों ने रक्तदान किया।  विदित हो कि  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर देश भर में 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ राष्ट्रीय अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत महिलाओं के लिए विशेष जाँच शिविर आयोजित किये जायेंगें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *