औरंगाबाद। बीआरबीसीएल में 17 सितंबर 2025 को विश्वकर्मा पूजा का आयोजन हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ किया गया। इस अवसर पर बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक रंजन देहुरी, वरिष्ठ अधिकारीगण, सभी विभागाध्यक्ष, कर्मचारी एवं श्रमिकगण उपस्थित रहे।
पूजा-अर्चना के उपरांत भोग-प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें सभी ने सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन के दौरान श्रमिकों को उपहार भी प्रदान किए गए, जिनका उद्देश्य कार्यस्थल पर सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था।
यह अवसर न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सभी कर्मचारियों एवं श्रमिकों में आपसी एकता, सहयोग और सुरक्षा-संवेदनशीलता को भी सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
