सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल के राजभाषा अनुभाग द्वारा राजभाषा पखवाड़ा–2025 के अंतर्गत कर्मचारियों हेतु हिंदी पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी हिंदी ज्ञान–सम्पन्नता का परिचय दिया।
इस अवसर पर आयोजकों ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल हिंदी भाषा के प्रचार–प्रसार में सहायक होती हैं, बल्कि कर्मचारियों में रचनात्मकता और भाषा के प्रति लगाव भी बढ़ाती हैं। इस अवसर पर उप प्रबंधक (नैगम संचार) शंकर सुब्रमणियम एवं सहायक राजभाषा अधिकारी कल्याण सिंह उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
