एनटीपीसी-सिंगरौली मे धूमधाम से मनाया गया श्री श्री विश्वकर्मा पूजा

सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्य संयंत्र स्थित सेवा भवन उद्यान में भगवान विश्वकर्मा पूजन का आयोजन किया गया। हर वर्ष विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन वास्तुकला और देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा का विधान है। भगवान विश्वकर्मा को सबसे पहला इंजीनियर माना जाता है। इस शुभ दिन पर फैक्ट्रियों, संस्थानों, दुकानों में औजारों और मशीनों, कार्य में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की पूजा की जाती है।

इस अवसर पर   संदीप नायक, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली,  जोसफ बास्टियन, मुख्य महाप्रबंधक (ऑपरेशन एंड मेंटेनेन्स), एवं अन्य महाप्रबंधक गण द्वारा विश्वकर्मा पूजन, हवन एवं आरती की गयी। तदुपरान्त सभी उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ काफी संख्या में श्रमिक बंधुओं नें प्रसाद का आनंद उठाया।

एनटीपीसी सिंगरौली के टाउनशिप सिविल विभाग, कर्मचारी विकास केंद्र, एमजीआर एवं अन्य विभिन्न विभागों में भी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया।  सी.एच. किशोर कुमार,  महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एंड एडीएम),  रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट),  पीयूष श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (बीई एंड रसायन),  सीआईएसएफ़ कमांडेंट,  विवेक आर्य,  सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण आदि सम्मिलित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *