सोनभद्र। नगर पालिका परिषद सोनभद्र सीमान्तर्गत सभी स्ट्रीट वेंडर्स (रेडी पटरी/ठेला/विक्रेता) को सूचित किया गया है कि शासन के आदेशानुसार पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 16 दिवसीय विशेष अभियान ‘‘लोक कल्याण मेला’’ का आयोजन नगर पालिका कार्यालय (सभाकक्ष) में किया जा रहा है।
अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि केन्द्रीय मंत्रीमंडल द्वारा मार्च 2030 तक पीएम स्वनिधि योजना के पुनर्गठन और विस्तार को मंजूरी प्रदान की गई है। पुनर्गठित योजना के तहत वित्तीय समावेशन को व्यापक बनाने, डिजिटल लेन-देन अपनाने को बढ़ावा देने, क्षमता निर्माण करने तथा वेंडर्स एवं उनके परिवारों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान को सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया गया है।
योजना की मुख्य विशेषताओं में पहली और दूसरी किस्त के ऋण में वृद्धि शामिल है। अब पहली किस्त के ऋण को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये तथा दूसरी किस्त को 20,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है। वहीं दूसरी किस्त का ऋण चुका चुके लाभार्थियों को यूपीआई-लिंक्ड रुपे क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है।
नये आवेदन करने, वेंडर्स की प्रोफाइलिंग कराने, खातों को सक्रिय करने एवं बैंक संबंधी गतिविधियों के लिए पीएम स्वनिधि पोर्टल खोल दिया गया है। इच्छुक वेंडर्स नये रोजगार शुरू करने या अपने रोजगार को बढ़ाने के लिए नवीन आवेदन कर सकते हैं। नगर पालिका परिषद ने सभी वेंडर्स से अपील की है कि वे 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित ‘‘लोक कल्याण मेला’’ में उपस्थित होकर योजना का लाभ प्राप्त करे ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
