प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत कार्यशाला का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

जनपद में सोलर जागरूकता फैलाने के लिए जिलाधिकारी ने हनुमत सोलर हाउस के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

  सोनभद्र / जिलाधिकारी  बी0एन0 सिंह व मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर में प्रधानमंत्री  सूर्य घर  मुफ्त बिजली योजना के तहत हनुमत सोलर हाउस के द्वारा लगाये सोलर जागरूकता कार्यशाला का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने हनुमत सोलर हाउस के द्वारा लगाये गये सोलर संयंत्र के स्टाल का अवलोकन भी  किया और सोलर संयंत्र के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त किये। स्टाल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिन आवेदकों के घरों में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत सोलर संयंत्र लगाये जा रहे हैं, के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी देने के साथ ही बिजली की बचत होगी, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद सोनभद्र में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हनुमत सोलर हाउस के द्वारा सोलर जागरूकता कार्यशाला लगाया गया है, जिसका शुभारंभ आज किया जा रहा है, इस योजना के तहत जनपद के नागरिक गण सोलर संयंत्र स्थापित कराकर विद्युत की खपत को कम कर लाभान्वित हो सकेंगे, जिससे आने वाले समय में विद्युत बिल के धनराशि को कम कर सकेंगें।

इस मौके पर हनुमत सोलर हाउस के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को सोलर संयंत्र के लगाने के फायदों के बारे में जानकारी देते हुए लोगों में जागरूकता भी फैलायेंगें। इस मौके पर हनुमत सोलर हाउस के प्रोपराइटर विकास सिंह पटेल ने जानकारी देते हुए बताया की 2 किलो वाट के सोलर पैनल लगवाने पर 90000 रुपए की सब्सिडी एवं 3 किलो वाट के सोलर पैनल पर 108000 रुपये की सब्सिडी सरकार
के द्वारा सीधे बैंक खातों में प्रदान किये जाने का प्रावधान है। हनुमत सोलर हाउस जनपद सोनभद्र में 10 हजार सोलर संयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर अधिवक्ता गण गणमान्य नागरिक एवं हनुमत सोलर हाउस के हरि सिंह पटेल एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे हनुमत सोलर हाउस के द्वारा दिया गया स्लोगन है जनपद के प्रत्येक बिजली उपभोक्ता को ऊर्जादाता बनाकर ग्रीन ऊर्जा को बढ़ावा देना है। इस मौके पर जिला विकास अधिकरी  हेमन्त कुमार सिंह, एल0डी0एम0  शलन बागे, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीमती नमिता शरण, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर  दिव्यतोष मिश्रा सहित कार्मिकगण उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *