कोयला भवन मुख्यालय में बीसीसीएल कल्याण समिति की बैठक का आयोजन

बीसीसीएल सदैव अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के सर्वांगीण विकास और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहा मुरली कृष्ण रमैया

धनबाद।कोयला भवन मुख्यालय में आज बीसीसीएल कल्याण समिति की बैठक का आयोजन हुआ। अध्यक्षता निदेशक (मानव संसाधन)  मुरली कृष्ण रमैया ने की। कार्यक्रम में डॉ. पूनम दुबे (मुख्य चिकित्सा सेवाएँ), महाप्रबंधक (वित्त)  एम.एस राजू, महाप्रबंधक (असैनिक)  अशोक कुमार, महाप्रबंधक (मानव-संसाधन)  अर्पण घोष, महाप्रबंधक (सीएसआर) कुमार मनोज, उप-महाप्रबंधक (प्रशासन) सुरेन्द्र भूषण, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सीएचडी) डॉ. वंदना ठाकुर, विभागाध्यक्ष (कल्याण) श्रीमती किरण रानी नायक सहित बीसीसीएल कल्याण बोर्ड के सम्मानित सदस्य  भवानी बंदोपाध्याय (यूसीडब्लूयू),  एस.एस. डे (केआईएमपी),  संजीत सिंह (जेएमएस), आर. के. तिवारी (बीसीएमयू),  निताई महतो (बीसीकेयू) एवं कृष्णा कुमार सिंह (डीसीकेएस) उपस्थित रहे।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में निदेशक (मानव संसाधन)  मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि बीसीसीएल सदैव अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के सर्वांगीण विकास और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहा है। कंपनी के विकास की असली ताकत उसके कर्मी और उनके परिवार हैं, और उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा, शिक्षा तथा आवासीय सुविधाओं को सुदृढ़ बनाना हमारी प्राथमिकता है। कल्याण समिति की बैठकें इसी उद्देश्य से आयोजित की जाती हैं ताकि विभिन्न स्तरों पर उत्पन्न मुद्दों और आवश्यकताओं पर विचार-विमर्श कर उन्हें शीघ्र समाधान की दिशा दी जा सके। आज की बैठक में जो सुझाव और विचार सामने आए हैं, वे प्रबंधन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इन्हें प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। मुझे विश्वास है कि प्रबंधन और यूनियनों के संयुक्त प्रयास से बीसीसीएल की कार्यसंस्कृति और कर्मचारी-कल्याण के स्तर को और अधिक ऊँचाई मिलेगी।

इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत ‘कोल इंडिया गीत’ के साथ की गयी, जिसके पश्चात स्वागत संबोधन करते हुए विभागाध्यक्ष (कल्याण) श्रीमती किरण रानी नायक ने उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति सम्मान व्यक्त किया और पॉवरपॉइंट प्रस्तुति के जरिये कंपनी द्वारा वित्त वर्ष में कल्याण विभाग के अंतर्गत किये जा रहे गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में पिछली कार्यवृत्त की संपुष्टि करते हुए उस पर की गयी कार्यवाही पर सभी कल्याण बोर्ड के सदस्यों को अवगत कराया गया। तत्पश्चात, कल्याण बोर्ड के सम्मानित सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करने के साथ कुछ मुद्दों को सामने रखा।

बैठक में सभी विभागों के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित रहें। कल्याण विभाग द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक के कार्यवाही की समाप्ति की गयी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *