खरगोन । एनटीपीसी खरगोन में हिंदी पखवाड़े का आरंभ हुआ। हिंदी पखवाड़े के आरंभ के अवसर पर कार्यकारी निदेशक ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने अपनी अपील के माध्यम से कहा कि संविधान के अनुच्छेद-343 के अनुसार भारतीय संघ की राजभाषा हिन्दी है एवं लिपि देवनागरी है। मध्यप्रदेश हिन्दी भाषी राज्य होने के कारण राजभाषा कार्यान्वयन की दृष्टि से ‘क’ क्षेत्र में स्थित है। अतः राजभाषा कार्यान्वयन के प्रति हमें और ज्यादा सजग होने की आवश्यकता है।मैं इस बात को लेकर पूरी तरह आशान्वित हूं कि आप सभी पूर्ण हर्षोल्लास के साथ हिन्दी पखवाड़ा को एक उत्सव के रूप में मनायेंगे। आपकी सहभागिता से न केवल हिंदी पखवाड़ा सफल होगा अपितु राजभाषा कार्यान्वयन के प्रति एनटीपीसी खरगोन का संकल्प मजबूत होगा। हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत कर्मचारियों, उनके परिवारजन, विद्यार्थियों, सीआईएसएफ़ एवं सहयोगी एजेंसियों के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें निबंध, कविता पाठ, चित्र देखो कहानी लिखो, वाद-विवाद, नारा लेखन, श्रुति लेखन, सुलेख लेखन, हिंदी अंत्याक्षरी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से न केवल हिंदी में कामकाज के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है अपितु अन्य भारतीय भाषाओं के साथ हिंदी के विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
