नागपुर। एनटीपीसी मौदा में 15 सितंबर 2025 को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में प्रशासनिक भवन परिसर में हिंदी राजभाषा के प्रचार प्रसार हेतु सामूहिक प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम परियोजना प्रमुख एवं मुख्य महाप्रबंधक हिम्मत सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
उल्लेखनीय है कि 14 से 29 सितंबर के बीच देशभर में हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में एनटीपीसी मौदा द्वारा भी राजभाषा हिंदी के प्रसार को बढ़ाने, प्रोत्साहित करने एवं इसे अधिक कुशल व प्रभावशाली बनाने और साथ ही साथ, हिंदी के प्रति प्रेम को सतत संवर्धित करने के संदर्भ में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साथ हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक गण, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी व यूनियन, एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण एवं सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने शपथ ग्रहण कर राजभाषा हिंदी के मान को और ऊंचा करने और इसके संवर्धन के प्रति सदैव ऊर्जावान और निरंतर प्रयासरत रहने की प्रतिबद्धता जताई।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
