एनटीपीसी बाढ़ में राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ

पटना। एनटीपीसी बाढ़ में राजभाषा पखवाड़ा (14 से 29 सितम्बर 2025) का शुभारंभ आज किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  जी. श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी बाढ़) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में  हेमंत कुमार, संझाबाती पत्रिका के संपादक एवं साहित्यकार उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग और संवर्धन की शपथ के साथ हुई। मुख्य अतिथि श्री राव ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी हमारी संस्कृति और एकता का प्रतीक है, और इसके प्रचार-प्रसार में प्रत्येक कर्मचारी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि हेमंत कुमार ने अपने उद्बोधन में हिंदी भाषा की साहित्यिक परंपरा और उसके सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं और गतिविधियों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में कर्मचारियों और उनके परिजनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारीगण, कर्मचारी उपस्थित थे। समारोह का संचालन राजभाषा अनुभाग द्वारा किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *