सोनभद्र/सिंगरौली।बुधवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय में एनसीएल की गृहणियों के लिए टैलेंट शो का आयोजन किया गया । अधिकारी क्लब, सिंगरौली में आयोजित इस एक दिवसीय टैलेंट शो के दौरान एनसीएल के सभी क्षेत्रों व इकाइयों से 104 गृहणियों ने विभिन्न विधाओं व शैलियों जैसे नृत्य, गायन, गजल, हास्य प्रसंग, रैम्प वॉक में अपनी रचनात्मकता और आत्मविश्वास का परिचय दिया।
कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा बी. के. दुर्गा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। साथ ही कृति महिला मण्डल की उपाध्यक्षा नम्रता कुमार, संगीता नारायण, वीणा सिंह एवं रूबी, विभिन्न परियोजनों की महिला मण्डल की अध्यक्षा व सदस्या एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं ।
समारोह के दौरान अपने उद्बोधन में बी. के. दुर्गा ने सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी एवं कहा कि गृहिणियों का कार्य चौबीसों घंटे चलता है, लेकिन वह अपने लिए भी कुछ समय अवश्य निकालें। जिस प्रकार वे पूरे समर्पण से अपने घर को सँवारती हैं, उसी प्रकार उन्हें स्वयं को भी तराशने का अवसर प्राप्त होना चाहिए।
अंत में उन्होंने कहा कि प्रत्येक नारी में किसी न किसी रूप में प्रतिभा निहित होती है, केवल उसे मंच और अवसर की आवश्यकता होती है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि एनसीएल ने गृहणियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया। उन्होंने इसके लिए एनसीएल प्रबंधन को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के दौरान विजेता प्रतिभागियों को उनके शानदार प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत भी किया गया। टैलेंट शो में गजल में दुधीचुआ से निधि वर्मा प्रथम, ककरी से बीना तिवारी द्वितीय एवं निगाही से शलिनी नन्होरिया तृतीय स्थान पर रहीं। इसी कड़ी में गायन में कृष्णशिला की अंकिता विश्वकर्मा ने पहला, निगाही की अनामिका श्रीवास्तव ने दूसरा और मुख्यालय की खुशबू सैनी ने तीसरा स्थान अर्जित किया। एकल नृत्य में कृष्णशिला की संगीता पटेल पहले, मुख्यालय से काव्या दीक्षित दूसरे एवं एनएससी से सुमति माल्या तीसरे स्थान पर रहीं। हास्य प्रसंग में दूधीचुआ की अर्चना तिवारी ने प्रथम, बीना से आभा सिंह ने द्वितीय एवं मुख्यालय से माया प्रसाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं रैम्प वॉक में मुख्यालय की वैशाली तरुण सिन्हा विजेता तथा बीना से नैना सिंह और जयंत से निधि वर्मा उपविजेता रहीं। साथ ही ग्रुप डांस में निगाही से पुजा तिवारी एवं ग्रुप विजेता बना तथा कृष्णशिला से लक्ष्मी प्रिया साहू एवं ग्रुप और दूधीचुआ से पुष्पा सिंह एवं ग्रुप उपविजेता बने।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाप्रबंधक (मानव संसाधन/कल्याण) राजेश त्रिवेदी ने किया था। एनसीएल के कल्याण विभाग का आयोजन में सरहनीय योगदान रहा। एनसीएल परिवार ने हाउसवाइव्स को उनकी सांस्कृतिक प्रतिभा को प्रदर्शित करने के हेतु मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया था

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
