जिलाधिकारी ने बैंक ऑफ इण्डिया के प्रबन्धकों के साथ की बैठक
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज बैंक ऑफ इण्डिया के समस्त शाखाओं के बैंक मैनेजर व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक किया । इस दौरान जिलाधिकारी ने वार्षिक ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना एवं पशुपालकों / मत्स्य पालकों को के0सी0सी0 की प्रगति, वसूली प्रमाण पत्रों की प्रगति, राष्ट्रीय ग्रामीण/शहरी आजीविका मिशन की प्रगति, पी0एम0 स्वनिधी योजना की प्रगति, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा रोजगार आदि योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि एन0आर0एल0एम0 विभाग के सी0सी0एल0 के आवेदन, मुख्यमंत्री युवा उद्यम के आवेदन, सूर्य घर योजना के लम्बित प्रकरण, ओ0डी0ओ0पी0 तथा अन्य विभागों के लम्बित आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि बैंक में जो भी पत्रावली लम्बित है, को अविलंब निस्तारण कराया जाए तथा भविष्य में सरकार द्वारा संचालित ऋण योजना से सम्बन्धित पत्रावली लम्बित न रखा जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योग धंधे से सम्बन्धित ऋण हेतु जो भी आवेदन प्राप्त हैं, उनकी पात्रता का अवलोकन भी कर लिया जाये कि जिन आवेदकों को ऋण दिया जा रहा है, वह उद्योग धंधा चलाने में सक्षम हैं कि नहीं, इसके बाद ही प्राप्त आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराया जाए, जिससे ऋण लेने वाले व सम्बन्धित बैंक को किसी प्रकार की कठिनाई न होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि ऋण हेतु ऐसे आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो लोन प्राप्त करने की श्रेणी में नहीं आते हैं, को स्पष्ट मना कर दिया जाये उनको बार-बार बैंक न दौड़ाया जाये और उनको सही जानकारी दी जायेें।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित ऋण से सम्बन्धित जो भी पत्रावली बैंक में लम्बित हैं, का निस्तारण ससमय कराना सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जायें, जिससे पात्र लाभार्थी उद्योग धंधे चलाकर अपने अपनी आमदनी को बढ़ा सकें। इस दौरान उन्होंने कहा कि बैंक जनता के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करते हुए रोजगार परक योजनाओं को मूर्त रूप देने में सकारात्मक सहयोग कर जिले के विकास में सार्थक भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि बैंक भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के दिशा- निर्देशों के अनुरूप सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों के प्रति नियमित जिम्मेदारी के साथ ही मानवीय नैतिकता भी निभायेें और जिले को पिछड़ेपन से बाहर करने के लिए बैंक जनता से सकारात्मक सहयोग करना सुनिश्चित करें। जिन बैंकों द्वारा जनता के साथ बेहतर कार्य नहीं कर पा रहे हैं, वे अपने कार्यों में सुधार लाएं, अन्यथा की दशा में कार्यवाही का सामना करने के लिए तैयार रहें। बैठक में जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, एल0डी0एम0, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 सरिता सिंह, जी0एम0डी0आई0सी0, इण्डियन बैंक शाखा के प्रबन्धक गण सहित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
