एनटीपीसी कोरबा में JEE – NEET कोचिंग हेतु छात्रवृत्ति योजना

कोरबा। एनटीपीसी कोरबा द्वारा कक्षा 11 के छात्रों के लिए JEE और NEET की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत 25 छात्रों का चयन किया जाएगा। कोचिंग का संचालन Physics Wallah और Akash Institute द्वारा स्थानीय स्तर पर किया जाएगा। कार्यक्रम की अवधि लगभग दो वर्ष होगी। पात्रता के लिए कक्षा 11 में अध्ययनरत होना आवश्यक है। न्यूनतम कट-ऑफ अंक प्राप्त करने वाले बीपीएल परिवार के छात्र तथा वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम वाले, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

इस योजना में प्रति छात्र लगभग 91 हजार रुपये का वार्षिक खर्च आएगा, जिसमें से 80 हजार रुपये की छात्रवृत्ति एनटीपीसी CSR द्वारा दी जाएगी, जबकि शेष 11 हजार रुपये छात्रों को स्वयं देना होगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक छात्र एनटीपीसी कोरबा सीएसआर कार्यालय या ईमेल (jeeneentpc@gmail.com) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र लिंक से डाउनलोड किए जा सकते हैं। चयन प्रक्रिया के तहत 13 सितम्बर 2025 को लिखित परीक्षा का आयोजन केंद्रीय विद्यालय–02, एनटीपीसी कॉलोनी में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *