सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र में बीते 28 अगस्त को नई बाजार मरकरी दो दुकानों में ताला तोड़कर हुई लाखों की चोरियों का खुलासा न होने पर शुक्रवार को परिजनों द्वारा राबर्ट्सगंज खलियारी मार्ग रेलवे फाटक के समीप सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया । दोनों सगे भाई पीड़ित बबलू सेठ व दिलीप सेट ने बताया कि पिछली मां 28 अगस्त की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा दोनों दुकानों से लाखों रुपए की चोरी की गई जिसकी सीसीटीवी फुटेज व प्रार्थना के माध्यम से पुलिस को सूचना दिया गया। हफ्ते दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिला जिस पर आक्रोशित पीड़ित परिवार द्वारा सदर कोतवाली क्षेत्र के राबर्ट्सगंज खलियारी मार्ग रेलवे फाटक के समीप सड़क जामकर विरोध जताया गया जिस पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी गोपाल जी गुप्ता व अन्य पुलिसकर्मी बातचीत के बाद कार्रवाई व खुलासा का आश्वासन के बाद जाम छुड़ाया गया। इस मामले में थाना प्रभारी गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि पुलिस टीम व नई बाजार प्रभारी चोरी के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामलों का खुलासा किया जाएगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
