सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल ने उमंग भवन सभागार में मेंटर्स डे का आयोजन किया, जिसमें पेशेवर एवं व्यक्तिगत विकास में मार्गदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका का उत्साहपूर्वक उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संजीब कुमार साहा, मुख्य महाप्रबंधक (विंध्याचल) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण), एम. सुरेश, महाप्रबंधक(मेंटेनेंस एवं एडीएम), एस.के. सिन्हा, महाप्रबंधक (ऑपरेशन एवं एफएम), डॉ. बी.के. भराली, महाप्रबंधक(चिकित्सा) एवं राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) भी शामिल हुए।
स्वागत संबोधन में राकेश अरोड़ा मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) ने आधुनिक तकनीकी युग में मेंटोरिंग और रिवर्स मेंटोरिंग की रणनीतिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह कर्मचारियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने का एक सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया था कि मेंटर्स और मेंटीज़ के बीच की नजदीकी को मजेदार गतिविधियों और रोचक खेलों के माध्यम से और मजबूत किया जा सके।
संजीब कुमार साहा, मुख्य महाप्रबंधक (विंध्याचल) ने अपने सम्बोधन मे एनटीपीसी में अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि किस प्रकार मेंटोर-मेंटी संबंधों ने उनके कैरियर की दिशा को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया। उन्होंने एनटीपीसी विंध्याचल की जीवंत एवं लोग-केंद्रित संस्कृति की सराहना की, जहाँ मेंटरशिप की पहल ने कार्यबल में एकता, सहयोग और समग्र विकास की भावना को प्रबल किया है। इस अवसर पर श्रीमती पूर्णिमा चतुर्वेदी, वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन) और उनकी मेंटी श्रीमती अन्बरासी आर, इंजीनियर (प्रचालन) ने अपने अनुभव साझा किए और विंध्याचल में अपनी ऑनबोर्डिंग यात्रा के बारे में प्रेरक बातें कहीं। कार्यक्रम का समापन वर्तमान एवं पूर्व बैचों के मेंटर्स और मेंटीज़ को सम्मानित करके किया गया। इस पहल ने एक बार फिर सिद्ध किया कि एनटीपीसी विंध्याचल न केवल पेशेवर विकास को प्रोत्साहित करता है बल्कि सामूहिक भावना और जीवंत संस्कृति को भी सशक्त बनाता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
