वर्नपुर। 4 सितंबर को संध्या 3.30 बजे आईएसपी, बर्नपुर में राजभाषा पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर निदेशक प्रभारी को सीधे रिपोर्ट करने वाले सभी अधिकारी एवं मुख्य महाप्रबंधकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सेल गीत एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) यू. पी. सिंह ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन में कहा कि भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाए। उन्होंने सभी नराकास सदस्य कार्यालयों से भी उत्साहपूर्वक राजभाषा पखवाड़ा प्रारंभ करने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि के संबोधन के बाद राजभाषा क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आईएसपी के कार्मिकों और नराकास सदस्य कार्यालयों की 92 से अधिक टीमों ने भाग लिया। लिखित परीक्षा से चयनित 5 टीमों के बीच 8 राउंड के क्विज़ आयोजित हुए।प्रथम स्थान – चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना, चित्तरंजन द्वितीय स्थान – मंडल रेल प्रबंधक का कार्यालय, आसनसोल तृतीय स्थान – सेल आईएसपी, बर्नपुर सराहना पुरस्कार – सेल आईएसपी, बर्नपुर एवं रेलवे आसनसोल
अंत में सी. एन. पाठक, राजभाषा अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
