बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ जागरूकता कैंप का हुआ आयोजन

सोनभद्र। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन सोनभद्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन के निर्देशानुसार ब्लॉक संसाधन केंद्र चतरा में बुधवार को ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अंतर्गत जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह, जिला मिशन कोऑर्डिनेटर नीतू यति, जेंडर स्पेशलिस्ट साधना मिश्रा, सीमा द्ववेदी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, (सामान्य), स्पॉन्सरशिप योजना, कन्या सुमंगला योजना, बाल श्रम, वन स्टॉप सेंटर ,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, निराश्रित महिला पेंशन, घरेलू हिंसा, का प्रचार-प्रसार किया गया तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु सहयोग प्रदान किया गया।
   श्री सिंह ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य आदर्श वाक्य है बालिका बचाओ बालिका शिक्षित करो जिसका उद्देश्य लड़कियों के लिए कल्याणकारी सेवाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना और उनकी दक्षता में सुधार करना है। वहीं साधना मिश्रा द्वारा बालिकाओं की शिक्षा कोई बोझ नहीं है यह भविष्य के लिए एक निवेश है जैसे-जैसे एक महिलाएं आगे बढ़ती है उसका राष्ट्र भी आगे बढ़ता है। सीमा द्ववेदी द्वारा छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, साइबर अपराध से बचाव के उपाय, महिलाओं के लिए संचालित योजनाएँ तथा वन स्टॉप सेंटर जैसी सेवाओं के बारे में जागरूक किया। साथ ही, बाल विवाह निषेध, टोल फ्री नंबर 181, 1098, 112, 1090 आदि का प्रचार-प्रसार भी किया गया।
   इस मौके पर उप निरीक्षक राम परसन, लक्ष्मी, ब्लॉक गुणवत्ता समन्वयक शैलेश शुक्ल, रामदास जायसवाल, सुजीत कुमार सिंह, रामनारायण पांडेय, आनंद देव पांडेय, संतोष देव पाण्डेय एवं बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *