ईसीएल मुख्यालय में राष्ट्रीय कोल वेज एग्रीमेंट के अंतर्गत 51 नई नियुक्तियाँ
संकतोड़िया,। ईसीएल ने अपने कर्मचारियों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए 03 सितम्बर, 2025 को ईसीएल मुख्यालय स्थित संकल्प हाल में आयोजित एक विशेष समारोह के दौरान 51 नई नियुक्तियाँ प्रदान कीं। ये सभी नियुक्तियाँ राष्ट्रीय कोल वेज एग्रीमेंट (NCWA) के अंतर्गत आश्रित रोजगार योजना के तहत की गईं।
इस अवसर पर निदेशक (वित्त) मोहम्मद अंज़र आलम, निदेशक (मानव संसाधन) गुंजन कुमार सिन्हा तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी श्रीमती दीप्ति पटेल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने नवनियुक्त कर्मचारियों को निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।
गौरतलब हो कि ईसीएल ने पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 1042 नियुक्तियाँ राष्ट्रीय कोल वेज एग्रीमेंट (NCWA) के अंतर्गत आश्रित रोजगार प्रदान करके की थी तथा 236 नियुक्तियाँ आर एंड आर के तहत की थी। वहीं इस कैलेंडर वर्ष में ईसीएल ने अब तक कुल 446 नियुक्तियाँ राष्ट्रीय कोल वेज एग्रीमेंट (NCWA) के अंतर्गत आश्रित रोजगार प्रदान करके तथा 189 नियुक्तियाँ आर एंड आर के तहत की हैं।
राष्ट्रीय कोल वेज एग्रीमेंट (NCWA) के अंतर्गत आश्रित रोजगार प्रदान करना कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) तथा ईसीएल की एक दीर्घकालिक परंपरा रही है। इस पहल का उद्देश्य दिवंगत कर्मचारियों के आश्रित परिवारों को सहारा प्रदान करना तथा उनकी कठिनाइयों को कम करते हुए कंपनी की अपने कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना है।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के मानव संसाधन प्रबंधक, अधिकारीगण तथा मुख्यालय एवं क्षेत्रों के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
