बीसीसीएल में नेतृत्व का नया अध्याय
धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) में नेतृत्व का एक नया अध्याय शुरू हुआ जब सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने दिनांक 02 सितम्बर, 2025 को कोयला भवन, धनबाद में अपनी प्रथम महाप्रबंधक समन्वय बैठक की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अमन राज, डीआईजी सीआईएसएफ जितेन्द्र कुमार तिवारी सहित सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए सीएमडी अग्रवाल ने बीसीसीएल की उस दृष्टि को दोहराया जिसमें राष्ट्र के इस्पात एवं ऊर्जा क्षेत्र की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करने का संकल्प निहित है। उन्होंने कार्य के प्रत्येक क्षेत्र में सतर्कता के महत्व पर बल देते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि सामूहिक प्रयासों का अधिकतम उपयोग किया जाए, ताकि प्रत्येक हितधारक को लाभ मिले। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल की प्रतिबद्धता केवल उत्पादन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रीय विकास और सामुदायिक कल्याण को भी समर्पित है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
