रोटरी क्लब रेनुकूट का स्वर्णिम 50वाँ पदग्रहण समारोह सम्पन्न : नई टीम ने संभाली कमान

रेनुकूट। रोटरी क्लब रेनुकूट का स्वर्णिम 50वाँ पदग्रहण समारोह शनिवार, 30 अगस्त की शाम हिंडाल्को प्रेक्षागृह में गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। अतिथियों, सदस्यों एवं परिवारजनों का स्वागत रोटरी परिवार के बच्चों ने तिलक लगाकर किया।

समारोह में मुख्य अतिथि मेजर डोनर रोटेरियन राजीव जयपुरिया, विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब सनराइज वाराणसी के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. राजीव एवं उनकी टीम तथा हिंडाल्को परिवार के मुखिया समीर नायक उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के पश्चात अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सचिव रोटेरियन संजय रूंथला ने वर्ष 2024-25 की रिपोर्ट प्रस्तुत की। तत्पश्चात तत्कालीन अध्यक्षा रोटेरियन डॉ. नीलम त्रिपाठी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियाँ साझा करते हुए सभी सदस्यों का आभार जताया। मुख्य अतिथि की उपस्थिति में उन्होंने रोटेरियन सुनील कांत पांडेय को कॉलर पहनाकर वर्ष 2025-26 के लिए अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपाऔर उन्हें शुभकामनाएँ दीं। इसी क्रम में रोटेरियन संजय रूंथला ने पिन पहनाकर रोटेरियन अजित अस्थाना को सचिव पद की जिम्मेदारी दी, वहीं रोटेरियन मुकेश सिंह ने रोटेरियन शशि तिवारी को कोषाध्यक्ष (Treasurer) का दायित्व सौंपा। 

 नए अध्यक्ष सुनील कांत पांडेय ने अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की घोषणा भी की।

रो डॉ प्रेमलता द्वारा नए सदस्यों को शपथ दिला कर क्लब से जोड़ा गया तथा उन्होंने मुख्य अतिथि की गरिमापूर्ण परिचय प्रस्तुत कर उन्हें क्लब को मार्गदर्शन देने हेतु आमन्त्रित किया। मुख्य अतिथि रो राजीव जयपुरिया ने क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की एवं क्लब को नई उचाईयो पर पहुँचने हेतु मार्गदर्शन किया तथा सदैव अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया। इसी दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में रोटरी परिवार के बच्चों ने आकर्षक नृत्य और गीत प्रस्तुत कर माहौल को जीवंत बना दिया।  अंत में वर्षपर्यन्त उत्कृष्ट योगदान देने वाले सदस्यों एवं सहयोगियों को सम्मानित किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन अत्यंत कुशलता से रो शशांक शेखर ने किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।  समारोह को सफल बनाने में क्लब के सभी सदस्यों का उल्लेखनीय सहयोग रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *