सोनभद्र, सिंगरौली। एनसीएल मुख्यालय के अंतर्गत आने वाली ज्योत्सना महिला समिति स्थानीय बच्चों के लिए लगातार सांस्कृतिक गतिविधियों व स्वास्थ्य देखभाल संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।इसी कड़ी में गत रविवार को सीईटीआई में समिति के समन्वय से 60 बच्चों का डेंटल चेकअप डॉ. मंतशा द्वारा किया गया। डेंटल चेकअप में बच्चों को स्वच्छता बनाए रखने और दाँतों की सही देखभाल के बारे में उपयोगी सुझाव भी दिए गए।

इसी क्रम में एक स्टोरी टेलिंग कॉम्पिटिशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें 23 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों तक सभी ने अपनी-अपनी कहानियाँ सुनाकर सीख दी और सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम का आयोजन समिति की अध्यक्षा श्रीमती बी. के. दुर्गा के मार्गदर्शन में किया गया। इस दौरान उपाध्यक्षा श्रीमती नम्रता कुमार, श्रीमती संगीता नारायण, श्रीमती वीणा सिंह एवं समिति की अन्य सदस्याएँ भी मौजूद रहीं और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे और ज्योत्सना महिला समिति की इस पहल की सराहना की। ज्योत्सना महिला समिति द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों की श्रृंखला से स्थानीय बच्चों में रचनात्मक अभिव्यक्ति बढ़ रही है तथा नन्ही प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक नया मंच मिल रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
