दुद्धी/सोनभद्र। (जीजी न्यूज)। सोमवार को सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी के अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा एक सड़क हादसे में घायल हो गए। बताया जाता हैं कि सोमवार को वह अपनी पत्नी सीडीपीओ संगीता वर्मा को म्योरपुर जा रहे थे कि गुलालझरिया भट्ठी मोड़ के पास रस्सी लगी गाय आ गई जिससे इनका बाइक अनियंत्रित हो गया और पति-पत्नी दोनों गिर गए। घायलावस्था में सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभु सिंह को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र दुद्धी लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं। प्रभु सिंह कुशवाहा को सिर में चोटे आयी हैं।
उधर जैसे ही सड़क हादसे में सिविल बार एसोसिएशन के घायल होने कि खबर लगी तो अस्पताल में अधिवक्ताओं की भीड़ लग गई। सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामलोचन तिवारी, अरुणोदय जौहरी, वरिष्ठ अधिवक्ता छोटेलाल, रमेश सिंह कुशवाहा, आशीष गुप्ता सहित अन्य अधिवक्ताओं ने अस्पताल पहुंचकर कुशल क्षेम जाना।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
