प्रधानाचार्य अंशुमान सिंह ने सहयोग के लिए डाला सीमेंट वर्कस का किये आभार व्यक्त
सोनभद्र।(जीजी न्यूज)। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड डाला सीमेंट वर्क्स ने अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल की है। इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर के दिशा निर्देशन और मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत के मार्गदर्शन में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बहुआर राबर्ट्सगंज में 150 लीटर के वाटर कूलर का सहयोग प्रदान किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडमिन प्रमुख बन्ने सिंह राठौड़ उपस्थित थे जिन्होंने अपने संबोधन में बताया कि इस सहयोग का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के बच्चों को शीतल और साफ पेयजल प्रदान करना है, जिससे उनके स्वास्थ्य और शैक्षिक प्रदर्शन में सुधार हो सके। इस पहल से विद्यालय के बच्चों को शीतल पेयजल मिलेगा, जिससे उनके स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। साथ ही, यह पहल बच्चों को अपने शैक्षिक कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में भी डाला एवं आसपास के क्षेत्र के बच्चों के लिए नवोदय परीक्षा की तैयारी हेतु चयनित छात्रों को पठन-पाठन सामग्री का वितरण भी किया गया था, यह प्रयास हमारा लगातार जारी भी है। अल्ट्राटेक की यह पहल कंपनी की सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कंपनी का उद्देश्य न केवल उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करना है, बल्कि समाज के विकास में भी योगदान देना है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अंशुमान सिंह, उप प्रधानाचार्य विनोद मिश्रा एवं अन्य अधिकारीगण ने अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, डाला सीमेंट वर्क्स के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। उनका मानना है कि यह पहल बच्चों के लिए बहुत ही लाभदायक होगी और उन्हें अपने शैक्षिक कार्यों में मदद मिलेगी। भविष्य में भी उन्होंने अल्ट्राटेक से इस प्रकार के सहयोग की अपेक्षा भी की। मुख्य रूप से अरुनेश चर्तुवेदी, डॉ संदीप शुक्ला, बी के सिंह, पी के निडार, के के सिंह, रवि शंकर पांडेय, राजेश कुमार, संतोष कुमार, प्रज्ञा सिंह, सुरभि यादव, शीला पांडेय,सी पी सिंह, रमाशंकर यादव आदि उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
